बीकानेर में होगा मम्स किडो फैशन शो, परिवार और फैशन का दिखेगा अनूठा संगम
बीकानेर, 21 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर में पारिवारिक रिश्तों और फैशन को एक ही मंच पर प्रस्तुत करने वाला मम्स किडो फैशन शो 14 फरवरी काे आयोजित किया जाएगा। आयोजकों के अनुसार यह शो केवल रैंप वॉक तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मां-बेटी, मां-बेटा, पिता-बेटी और पिता-पुत्र जैसे पारिवारिक रिश्तों की भावनात्मक अभिव्यक्ति का मंच बनेगा।
स्टार एंटरटेनमेंट के शो मेकर जय जोशी ने बताया कि मम्स किडो को इस उद्देश्य से डिजाइन किया गया है कि प्रतिभा को पारिवारिक समर्थन के साथ आगे बढ़ने का अवसर मिले। उन्होंने कहा कि जब माता-पिता और बच्चे एक साथ रैंप पर उतरते हैं, तो वह केवल फैशन शो नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, तालमेल और भावनाओं की कहानी बन जाता है। उन्होंने बताया कि शो के लिए ऑडिशन शुक्रवार, 23 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे, जिनमें मां-बेटी, मां-बेटा, पिता-बेटी और पिता-पुत्र की जोड़ियां भाग ले सकेंगी। चयनित प्रतिभागियों को ग्रूमिंग और फिनाले की तैयारी का अवसर दिया जाएगा।
आयोजन से जुड़े लोकराग फाउंडेशन के योगेश खत्री ने बताया कि प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जोड़ी को 11 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी, द्वितीय को 5,100 रुपये नकद और रनर-अप ट्रॉफी तथा तृतीय को 3,100 रुपये नकद और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।
सह आयोजक धन्वी वाटर केयर के नवनीत पारीक ने बताया कि मम्स किडो फैशन शो का ग्रैंड फिनाले 14 फरवरी को आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन रिश्तों के उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें परिवार, फैशन और भावनाओं का संगम देखने को मिलेगा।
आयोजकों का कहना है कि यह शो स्वास्थ्य, स्वच्छता और पारिवारिक मूल्यों जैसे सामाजिक सरोकारों से भी जुड़ा है। मम्स किडो फैशन शो न केवल प्रतिभागियों को मंच और पहचान देगा, बल्कि समाज में परिवार के साथ आगे बढ़ने का सकारात्मक संदेश भी प्रसारित करेगा। आयोजकों के अनुसार यह आयोजन बीकानेर में एक नई और सकारात्मक परंपरा की शुरुआत साबित होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

