सांसद सीपी जोशी की दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव से भेंट, चित्तौड़ आने का दिया आमंत्रण
चित्तौड़गढ़, 15 दिसंबर (हि.स.)। सांसद सीपी जोशी ने सोमवार को दिल्ली स्थित आवास पर 1983 में भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले क्रिकेटर एवं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्हें सांसद खेल महोत्सव में चित्तौड़गढ़ आने का निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने कपिल देव का आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
भेंट के दौरान सांसद सीपी जोशी ने खेल जगत में कपिल देव के अतुलनीय योगदान, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता एवं देश के युवाओं के लिए उनकी प्रेरणादायी भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि कपिल देव का जीवन संघर्ष, समर्पण और सफलता की प्रेरक मिसाल है, जिसने पीढ़ियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है। इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने कपिल देव को सांसद खेल महोत्सव चित्तौड़गढ़–2025 में मुख्य अतिथि के रूप में आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि यह खेल महोत्सव क्षेत्र के युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने, प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने एवं स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।सांसद सीपी जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि कपिल देव की उपस्थिति से खिलाड़ियों एवं युवाओं का उत्साहवर्धन होगा। साथ ही खेल महोत्सव को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी। कपिल देव ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए युवाओं को खेलों से जुड़ने एवं निरंतर परिश्रम करने का संदेश दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

