home page

महिला अत्याचार को लेकर बने सख्त कानून, सदन में चित्तौड़ विधायक ने उठाई मांग

 | 
महिला अत्याचार को लेकर बने सख्त कानून, सदन में चित्तौड़ विधायक ने उठाई मांग


चित्तौड़गढ़, 11 मार्च (हि.स.)। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने मंगलवार को विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए सरकार से राजस्थान में महिला अत्याचार पर सख्त सजा का कानून बनाने की मांग की।

विधायक आक्या ने मंगलवार को विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान में वर्तमान की भजनलाल शर्मा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में महिला उत्पीड़न की घटनाओं में बहुत कमी आयी है। इसके बावजूद कुछ दर्दनाक घटनाएं सामने आई है। इसमें 14 नवम्बर 2024 को उदयपुर के गोगुन्दा में दो चचेरी बहनों के द्वारा उनके साथ हुई जघन्य वारदात के बाद जहर खाकर आत्महत्या करना जिसमें समाज विशेेष के लोग शामिल थे। इसी क्रम में अजमेर में 11 वीं कक्षा की छात्राओं के साथ दुष्कर्म व उन्हें ब्लैकमेल कर घर से पांच लाख रुपए मंगाने की घटना हुई। वहीं वर्तमान में विजयनगर में बालिकाओं के साथ हुई दर्दनाक वारदात, जिसका सम्पूर्ण राजस्थान में विरोध हो रहा है। ऐसी घटनाओं की जितनी निंदा की जाए कम है तथा सरकार को ऐसे जघन्य अपराधो पर अंकुश लगाने के लिए फांसी की सजा देने का प्रावधान करते हुए कड़ा कानून बनाना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल