महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से की मुलाकात
Jun 11, 2025, 19:24 IST
| 
जयपुर, 11 जून (हि.स.)। नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। राजस्थान की योग ब्रांड एम्बेसेडर बनाये जाने के लिये आभार व्यक्त किया तथा योग मंत्र के साथ वाइब्रेंट योग की एक ऑडियो भी भेंट की।
इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम ग्रेटर द्वारा योग महोत्सव-2025 के तहत लगाये जा रहे योग शिविरों की भी जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश