home page

श्रद्धा से मनाया अमर शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस

 | 
श्रद्धा से मनाया अमर शहीद हेमू कालानी का बलिदान दिवस


जोधपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। सिंधु यूथ इंटरनेशनल व सिंधी गुरु संगत दरबार के संयुक्त तत्वावधान में अमर शहीद हेमू कालानी का 84वां बलिदान दिवस सरदारपुरा ए रोड स्थित हेम कालानी चौराहा पर श्रद्धा से मनाया गया।

इन संस्थाओं के पदाधिकारी अशोक मूलचंदानी व भरत आवतानी ने बताया कि समारोह के म भाजपा के शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल व पूर्व महापौर वनिता सेठ थे। उन्होंने अमर शहीद हेमू कालानी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हेमू कालानी एक सच्चे देशभक्त थे। उनकी देशभक्ति को हमेशा नमन किया जाएगा। इस अवसर पर रमेश खटवानी पायल, हेमू जानयानी, विष्णु कांत दवे, शोभा मंगलानी ने भी शहीद हेमू कालानी के बारे में अपने विचार प्रकट किए।

अतिथियों ने हेमू कालानी के जीवनी के फोल्डर का विमोचन किया। इस आयोजन में प्रदीप वरदानी, राम गुरनानी, लक्ष्मण शर्मा, रमेश जानयानी, वासुदेव खेरा जानी चेतन गंगानी ने शहीद हेमू कॉलोनी की प्रतिमा का दूध से अभिषेक कर पूरे चौराहे की सजावट की।

कई जगह हुआ दीपदान कार्यक्रम

पूज्य सिंधी हिन्दू पंचायत बासनी द्वारा भारत के वीर सपूत शहीद हेमू कालाणी की 84 पुण्यतिथि पर दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई। पंचायत अध्यक्ष सुनील मीरचंदानी ने बताया कि बासनी स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर में अमर शहीद हेमू कालाणी के बलिदान दिवस पर हर वर्ष की भांति क्षेत्र के सामाजिक व जनप्रतिनिधियों द्वारा शहीद के चित्र के समक्ष दीपदान कर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी वीरता और बलिदान को याद किया गया।

इस कार्यक्रम मे बासनी पंचायत के अध्यक्ष सुनील मिरचंदानी, लक्ष्मण खटवानी, दौलत सोनी, महेश नारंग, डॉ जितेंद्र वगानी, मगाराम कुंडलानी, जितेंद्र मोटवानी, प्रदीप गोडवानी, कमला लालवानी व हिना देवी गोइंदानी आदि उपस्थित रहे। वहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 11 स्थित श्रीराम उद्यान में शहीद हेमू को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आयोजन कमेटी सदस्य राजू मंगानी ने बताया कि दीपदान व देशभक्ति गीतों का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर नरेंद्र फि़तानी, हेमंत, पायल जनियानी, राधा किशन मूलचंदानी, ललित पारवानी, श्याम आहूजा, अशोक पारवानी, श्याम कल्याणी, दली मंगलानी, हरीश रामनानी, प्रदीप कोटवानी, पुरुषोत्तम चेलानी, मंघाराम मूलचंदानी, भगवान अठवानी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश