लॉरेंस गैंग के गुर्गे ऋतिक बॉक्सर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अजमेर, 30 नवम्बर(हि.स)। अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में पांच महीने पहले मिले मोबाइल के मामले में पुलिस ने लॉरेंस के गुर्गे ऋतिक बॉक्सर को पकड़ लिया है।
ऋतिक की मां ने जेल में मिलने के दौरान उसे सिम पकड़ा दी थी। इसके बाद से वह अपने परिचितों से संपर्क में था।
पुलिस ने एक महीना पहले एनडीपीएस एक्ट से सजा काट रहे हार्डकोर अपराधी जगतपाल को भी पकड़ा था, जिसने पूछताछ में ऋतिक बॉक्सर का नाम बताया था।
सीओ पुलिस रुद्र प्रकाश शर्मा ने बताया कि 8 जून 24 को हाई सिक्योरिटी जेल में सर्च के दौरान हनुमानगढ़ निवासी जगतपाल के कपड़ों में एक की पैड मोबाइल सिम सहित बरामद हुआ था। इस मामले में जांच बढ़ाते हुए हाई सिक्योरिटी जेल में बंद जगतपाल को 23 अक्टूबर को पकड़ कर जेल भेज दिया गया था। शनिवार को ऋतिक बॉक्सर को भी पकड़ लिया। पूछताछ में सामाने आया कि ऋतिक की मां ने अपनी नौकरानी रिया के नाम से सिम अलॉट करवा कर बेटे ऋतिक बॉक्सर को दी थी। पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद वापस जेल में शिफ्ट कर दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष