सिंधी समाज की 501 महिलाओं की विशाल कलश यात्रा निकली


जयपुर, 28 मार्च (हि.स.)। श्री गोविंद जी मंदिर प्रांगण से सिंधी समाज की महिलाओं की कलश यात्रा निकली। चेटीचंड सिंधी मेला समिति के द्वारा आयोजित इस कलश शोभायात्रा में 501 महिलाओं ने भाग लिया । कलश यात्रा प्रमुख निशा ठारवानी ने बताया कि सिंधु जल और प्रयागराज से आए त्रिवेणी संगम जल पूरित कलश सर पर धारण कर मंगल गीत गाती चल रही थीं।
प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि विद्वान ब्राह्मणों द्वारा कलश यात्रा के आरंभ होने से पूर्व कलशों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया । कलश यात्रा की अगुवाई गजराज कर रहे थे, पीछे सजे धजे ऊंट ,घोड़े चल रहे थे। सबसे अंत में झांकी में भगवान झूलेलाल बग्गी में विराजमान थे।
अध्यक्ष दिलीप हरदासानी और महासचिव दिलीप पारवानी और विशिष्ट अतिथि बी पी जैन ने कलश यात्रा को रवाना किया । कलश यात्रा चांदी की टकसाल काले हनुमान जी का मंदिर होते हुए कंवर नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पहुंची। जहां धर्म सभा में परिवर्तित हो गई ,संध्या काल में भगवान झूलेलाल की घंटे घड़ियाल बजाकर महाआरती हुई ।
महाआरती में पूज्य सिंधी पंचायत कंवर नगर के मुखी थांवर दास रामरख्यानी सहित साधु राम तोतलानी ,रूपचंद दौलतानी ,कमल आसवानी, हेमंत ठारवानी, दीपक दुलानी , दिलीप भूरानी ,कुंदन बसंतानी ,हितेश आडवाणी ,छबल दास नवलानी ,मोहन नानकानी , डी डी लधानी,गोबिंद रामनानी,देव सागर ,पुरूषोतम गुलवानी ,सहित मातृ शक्ति की मीना मूलचंदानी,कशिश आडवाणी,ज्योति छतवानी,ज्योति बागवानी सहित अन्य समाज बंधु सम्मिलित हुए ।
शनिवार को सांस्कृतिक संध्या सहित कई आयोजन होंगे।
शनिवार 29 मार्च को वरुण पथ मानसरोवर से दोपहर 2 बजे विशाल शोभायात्रा निकलेगी। संयोजक शंकर दुलानी, प्रदीप चेलानी ने बताया कि बैंड , लवाजमे और कई झांकियों के साथ भगवान झूलेलाल मानसरोवर में भ्रमण करेंगे । शाम को 6 बजे दादी का फाटक झूलेलाल मंदिर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा ।संयोजक अशोक वासवानी और राजेश आहूजा ने बताया कि कार्यक्रम में सिंधी संगीत की सरिता बहेगी।
मुख्य शोभायात्रा रविवार को
रविवार 30 मार्च को चौगान स्टेडियम में ज्योति प्रज्वलन होगा। पूज्य सिंधी पंचायत के संरक्षक नंदलाल लालवानी ने बताया कि श्री अमरपुरा के संत मोनू राम जी महाराज ज्योति प्रज्वलित कर मुख्य शोभा यात्रा को रवाना करेंगे । अध्यक्ष हेमन दास मंगतानीने बताया कि सिंधी भाषा के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले को सिंधी सपूत की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। सागर लालवानी सिंधी गीत पेश करेंगे ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश