home page

जवाहर कला केन्द्र में जूनियर समर कैंप: थिएटर क्लास में बच्चे बनकर पेरेंट्स हुए भावुक

 | 




जयपुर, 8 जून (हि.स.)। जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित जूनियर समर कैंप में बच्चे थिएटर के साथ जिंदगी के सबक भी सीख रहे हैं। रविवार को थिएटर क्लास में विशेष पेरेंट्स सेशन का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों के साथ उनके माता-पिता ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। यह सेशन पेरेंट्स को बचपन के दिनों में ले गया, बच्चों के संग वे भी बच्चे बन गए और बच्चों के दोस्त बनकर थिएटर व क्रिएटिविटी की सीख लेते नजर आए।

इस सत्र में अभिभावकों को विभिन्न थियेटर फन एक्सरसाइजेज करवाई गयी। साथ ही संवाद, सामंजस्य और एक्सरसाइज के जरिए अभिभावकों एवं बच्चों के बीच मित्रवत संबंध, सुनने की आदत और विश्वास विकसित करने व एक-दूसरे की भावनाएं समझने पर जोर दिया गया। अभिभावक बच्चों संग समय बिताकर बेहद खुश और भावुक हो उठे।

इधर राजस्थान वन्य जीव एवं वानिकी प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन 2025 में हिस्सा लेकर जेकेके जूनियर समर कैंप के रंगमंच विधा के छात्रों ने अपने हुनर का परचम लहराया। जूनियर फैंसी ड्रेस व एकल नृत्य प्रतियोगिता में क्रमश: पूर्वी और रित्वी ने प्रथम स्थान हासिल किया। स्किट प्रतियोगिता में भी थिएटर के जूनियर्स ने बाजी मारी 11/10 ग्रुप जिसमें देवांश गोधा, नीलाक्ष अधिकारी, रक्षित शर्मा, हनु चौहान शामिल है के नाटक ने प्रथम स्थान हासिल किया। फुल स्टॉप की नाट्य प्रस्तुति दूसरे स्थान पर रही, ग्रुप में रित्वी, लवेश, रिद्धि, अलीना, युवाल, खुशी, गर्वित शामिल है। सायशा लधानी, गर्वित मोहिल, विधि देवतवाल, मुकुंद त्रिवेदी, शशांक वर्मा, स्वाहिली असरसा, काव्या शर्मा के ग्रुप आपातकालीन ने तीसरा स्थान हासिल किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश