home page

चर्म रोग से मुक्ति पाने के लिए युवक ने लगाई मावठे में छलांग

 | 
चर्म रोग से मुक्ति पाने के लिए युवक ने लगाई मावठे में छलांग


जयपुर, 15 दिसंबर (हि.स.)। आमेर थाना इलाके में चर्म रोग से परेशान एक युवक ने मावठे में छलांग लगा दी। लेकिन गनीमत रहीं डूबते हुए युवक ने बचाओं-बचाओं का शोर मचा दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस की टीम ने छलांग लगाकर तुरंत ही उसे पानी से बाहर निकला लिया।

थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि सोमवार दोपहर बेनाड निवासी दिलीप (60) पुत्र रामलाल ने आमेर स्थित मावठे में छलांग लगा दी। जिसके बाद वो पानी में डूबने लगा। खुद को डूबता देख पीड़ित ने बचाओ -बचाओ का शोर मचा दिया। डूबते युवक की आवाज सुन मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस की टीम के गोताखोरों ने पानी में छलांग लगा दी और सुरक्षित युवक को रेस्क्यू कर लिया।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि दिलीप काफी लंबे समय से चर्म रोग से परेशान था। किसी ने उसे बताया कि की आमेर स्थित मावठे में स्नान करने के बाद शीला माता के दर्शन करने और प्रसाद चढ़ाने से चर्म रोग से मुक्ति मिलती है। चर्म रोग से मुक्ति पाने के लिए युवक ने मावठे में छलांग लगा दी। पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश