home page

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय : तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी शुरू

 | 
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय : तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी शुरू


जोधपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर स्थित यूथ हॉस्टल के सेमिनार हॉल में तीन दिवसीय वंदे मातरम/150 वर्ष, विकसित भारत: अन्नदाता का मान, श्रम-शक्ति का सम्मान विषय पर आधारित मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का उद्घाटन आज अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेन्द्रसिह पुरोहित ने किया।

इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक सत्यनारायण गढ़वाल, महिला एवं बाल विकास विभाग के सीडीपीओ भगवानसिह शेखावत, आईसीआईसीआई बैक के एलडीएम, एरिया मैनेजर मनीश रामावत अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास अधिकारी भगवान सिंह शेखावत ने मातृ वन्दना योजना एवं विभाग की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नन्दराम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने वंदे मातरम 150 वर्ष, चार श्रम संहिताएं, जीएसटी सुधार 2.0 के बारे मे जानकारी दी। प्रदर्शनी के दौरान जन-कल्याणकारी योजना आधारित प्रश्नोतरी, राजकीय महिला आईटीआई, जोधपुर में पेन्टिग,आयोजित की गई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल की बालिकाओं ने वदें मातरम की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम के अंत में इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मलाणी कला केन्द्र, बाडमेर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी योजनाओं का संदेश दिया। प्रदर्शनी स्थल पर डाक विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, अग्रणी बैंक नगर निगम, कृषि विभाग द्वारा स्टॉल लगाई गई। धन्यवाद ज्ञापन केंद्रिय संचार ब्युरो के प्रभारी केआर सोनी ने किया

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश