ऑनलाइन रिसर्च सर्चिंग में कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर देश में प्रथम

 | 
ऑनलाइन रिसर्च सर्चिंग में कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर देश में प्रथम


जयपुर, 6 सितंबर (हि.स.)। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईसीएआर) नई दिल्ली द्वारा आयोजित जे–गेट डिस्कवरी प्लेटफार्म पर ऑनलाइन रिसर्च सर्चिंग में श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय को प्रथम रैंक मिली है। गौरतलब है कि पूरे भारत में लगभग 75 कृषि विश्वविद्यालय है जिसमें से श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । यह अवॉर्ड शेर–ए –कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कश्मीर में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2023-24 में विद्यार्थियों की जागरूकता बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर जे गेट सेमिनार का आयोजन पूर्व में किया जा चुका है और विभिन्न ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रमों व कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी वजह से जोबनेर कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों ने गुणवत्ता युक्त रिसर्च के लिए जे गेट का सर्वाधिक उपयोग किया है। भविष्य में विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता युक्त रिसर्च प्रभावी तरीके से करने में मदद मिलेगी। भविष्य में भी इस प्रकार के वर्कशॉप का आयोजन कर छात्रों को लाभान्वित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ एल आर यादव ने बताया की केंद्रीय पुस्तकालय में विद्यार्थियों के लिए हर समय करीब 50 विद्यार्थियों के लिए ई–स्रोत को खोजने की व्यवस्था उपलब्ध हैं। साथ ही श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर की सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ विनीता चौहान ने कार्यक्रम में भाग लेकर पुरस्कार ग्रहण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश