home page

कोटड़ा में जीप खाई में पलटी, 3 की मौत, 19 घायल

 | 
कोटड़ा में जीप खाई में पलटी, 3 की मौत, 19 घायल


उदयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। उदयपुर जिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र के डिंगावरी ग्राम पंचायत अंतर्गत मालदर गांव के पास बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। 27 सवारियों से भरी एक जीप अनियंत्रित होकर करीब 60 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 3 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया है।

थानाधिकारी मुगला राम ने बताया कि जीप मालदर गांव से कोटड़ा की ओर आ रही थी। रास्ता कच्चा और पहाड़ी होने के कारण चढ़ाई के दौरान जीप के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने वाहन को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन जीप बेकाबू होकर सड़क से उतर गई और खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया। बाद में कोटड़ा पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। गंभीर घायलों को पहले कोटड़ा अस्पताल लाया गया, जहां से 7 घायलों को उदयपुर रेफर किया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों ने बताया कि एक एम्बुलेंस में 5 से अधिक घायलों को भेजा गया, जबकि अन्य घायलों को एम्बुलेंस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। सुबह करीब 11 बजे हुए हादसे के लगभग 4 घंटे बाद झाड़ोल से दूसरी एम्बुलेंस पहुंची, तब जाकर शेष घायलों को भी उदयपुर रेफर किया जा सका।

हादसे में कालू (25) पुत्र नरसा गरासिया, रेशमी (35) पत्नी वख्ता गरासिया और सुरेश (8) पुत्र रोशन गरासिया की मौत हो गई। तीनों शवों को कोटड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

घायलों में अनिल पुत्र शंभू, केसरा पुत्र अंदा, लुलिया पुत्र विरमा, वेदी पत्नी भीखा, सीता पत्नी बहता, सुंदर पत्नी गर्गा, कीर्तिश पुत्र सोहन, पेमा पुत्र आनंद, रेखा पत्नी रोशन, रोशन पुत्र मोहन, मोदनी पत्नी गोवा, मेवा पत्नी पेमा, पिंटू पुत्र मोगा, उदा पुत्र धुलाराम सहित अन्य यात्री शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अधिकांश यात्री मांडवा थाना क्षेत्र के मालदर गांव के निवासी हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता