home page

जेडीए दस्ते ने किया अवैध भवन और फैक्ट्रीनुमा निर्माण को सील

 | 
जेडीए दस्ते ने किया अवैध भवन और फैक्ट्रीनुमा निर्माण को सील


जयपुर, 31 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को एक अवैध भवन और एक फैक्ट्रीनुमा निर्माण को सील किया है।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जोन-12 में स्थित नरसिंहपुरा भांकरोटा के प्लॉट नंबर एम-192 में व्यवसायिक प्रयोजनार्थ किए गए अवैध निर्माण के प्रवेश द्वारों इत्यादि को इंजीनियरिंग शाखा की मदद से ताला सील व चपडी लगाकर सील किया गया। इससे पहले निर्माणकर्ता को धारा 32, 33 जेडीए एक्ट के तहत नोटिस जारी कर अवैध निर्माण हटाने के लिए पाबंद किया गया था। परन्तु निर्माणकर्ता द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाया गया। इसके अलावा नरसिंहपुरा भांकरोटा में ही व्यवसायिक प्रयोजनार्थ अवैध फैक्ट्रीनुमा निर्माण को सील किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश