बाइस बीघा सरकारी भूमि को जेडीए दस्ते ने करवाया अतिक्रमण मुक्त
May 24, 2025, 18:49 IST
| 
जयपुर, 24 मई (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर 22 बीघा सरकारी जमीन को मुक्त करवाया है। मुक्त करवाई जमीन की कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।
महानिरीक्षक कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जोन- 13 में स्थित ग्राम कानोता ढूंढ नदी की करीब 7 बीघा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, टीनशेड कोठरियां सहित अन्य निर्माण को ध्वस्त किया गया।
जोन-14 में स्थित ग्राम सूरजपुरा, टूंटोली में करीब 15 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काष्तकारों द्वारा अवैध रूप से मिट्टी की डोल बनाकर, कांटों की बाड़, झाडियां लगाकर, सीमेन्ट के पिल्लर गाड, तारबंदी कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश