home page

टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा 21 दिन के मेडिकल अवकाश पर, जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी को अतिरिक्त चार्ज

 | 
टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा 21 दिन के मेडिकल अवकाश पर, जयपुर कलेक्टर जितेंद्र सोनी को अतिरिक्त चार्ज


जयपुर/टोंक, 9 जून (हि.स.)। टोंक जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा नाै जून से 29 जून तक मेडिकल अवकाश पर रहेंगी। उनकी अवकाश अवधि के दौरान राज्य सरकार ने जयपुर कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी को टोंक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। कार्मिक विभाग की ओर से सोमवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अब कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी जयपुर के साथ-साथ टोंक जिले की भी प्रशासनिक जिम्मेदारी संभालेंगे। आदेश जारी होने के तुरंत बाद उन्होंने जयपुर से ही टोंक कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण कर लिया।

इस निर्णय को लेकर टोंक में विभिन्न तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आमतौर पर जब किसी कलेक्टर का अल्पकालिक अवकाश होता है तो एडीएम या जिला परिषद के सीईओ को कार्यवाहक कलेक्टर का चार्ज दिया जाता है। ऐसे में जयपुर जैसे बड़े जिले के कलेक्टर को 21 दिनों के लिए टोंक की जिम्मेदारी देना चर्चा का विषय बन गया है।

डॉ. सौम्या झा ने आठ जनवरी 2024 को टोंक कलेक्टर का पदभार संभाला था और तब से बिना किसी लंबी छुट्टी के लगातार कार्यरत थीं। स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने राज्य सरकार से 21 दिन के मेडिकल अवकाश की स्वीकृति मांगी थी, जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया। कार्मिक विभाग के संयुक्त शासन सचिव कनिष्क कटारिया द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्यपाल की सहमति से यह निर्णय किया गया है। आदेशानुसार, नाै जून से 29 जून तक कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी टोंक जिले का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित