home page

आरपीएससी: आरएएस 2023 और अन्य भर्तियों के साक्षात्कार व आवेदन की प्रक्रिया जारी

 | 
आरपीएससी: आरएएस 2023 और अन्य भर्तियों के साक्षात्कार व आवेदन की प्रक्रिया जारी


अजमेर, 1 जून (हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आरएएस 2023 के चतुर्थ चरण के साक्षात्कार सोमवार से शुरू हो रहे हैं। यह साक्षात्कार 13 जून 2025 तक चलेंगे।

आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि साक्षात्कार तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे।

साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने ऑनलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन-पत्र की दो प्रतियां और सभी प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियां साथ लानी होंगी। इसके लिए पूरी जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आरएएस 2023 भर्ती 972 पदों के लिए हो रही है। मुख्य परीक्षा का परिणाम दाे जनवरी 2025 को जारी हुआ था। पहले चरण के इंटरव्यू 21 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं। मुख्य परीक्षा में हाल ही में उत्तीर्ण 31 अभ्यर्थियों (तीन अभ्यर्थी 25 अप्रैल के परिणाम में और 28 अभ्यर्थी 27 मई के परिणाम में) तथा पूर्व में आवेदन-पत्र नहीं भरने वाले दाे अभ्यर्थियों को एक जून की रात 12 बजे तक विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरना होगा। इसके बाद मौका नहीं मिलेगा।

असिस्टेंट प्रोफेसर (फिजिक्स) – साक्षात्कार दाे जून से

कॉलेज शिक्षा विभाग में सहायक आचार्य (फिजिक्स) भर्ती के लिए साक्षात्कार दाे से 20 जून 2025 तक होंगे। जिन अभ्यर्थियों ने विस्तृत आवेदन-पत्र अभी तक नहीं दिया है, वे आयोग की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर दो प्रतियों में फोटो प्रतियों समेत साक्षात्कार के समय साथ लाएं।

अभ्यर्थियों को पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, फोटो युक्त मूल पहचान पत्र, और सभी मूल प्रमाण-पत्र भी साथ लाने होंगे।

वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) में आवेदन का अंतिम मौका कल

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 के तहत हिंदी, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषयों की सूचियों में शामिल 117 अभ्यर्थियों ने अभी तक विस्तृत आवेदन-पत्र जमा नहीं किए हैं।

इन अभ्यर्थियों को आवेदन भरने का अंतिम मौका दाे जून 2025 रात 11:59 बजे तक दिया गया है। इसके बाद कोई अवसर नहीं मिलेगा और पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी।

आवश्यक सूचना और आवेदन लिंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित