home page

अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री का संकल्प: सुरक्षित बचपन ही सशक्त राष्ट्र की नींव

 | 
अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस पर मुख्यमंत्री का संकल्प: सुरक्षित बचपन ही सशक्त राष्ट्र की नींव


जयपुर, 1 जून (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस के अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बच्चों के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया।

उन्होंने एक्स पर लिखा कि सुरक्षित बचपन ही सशक्त राष्ट्र की नींव है!

मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि प्रत्येक बालक और बालिका के अधिकारों की रक्षा करते हुए उनके सर्वांगीण विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समुचित स्वास्थ्य सेवाएं और एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयास करें।

मुख्यमंत्री शर्मा ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि बच्चों को भयमुक्त और सम्मानजनक जीवन मिले, जिससे वे राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

उन्होंने प्रदेशवासियों, शिक्षकों, अभिभावकों और समाज के हर वर्ग से आह्वान किया कि वे बाल संरक्षण के इस संकल्प में सहभागी बनें।

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाल रक्षा दिवस बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके कल्याण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष एक जून को मनाया जाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित