भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ अग्रवाल और प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
May 30, 2025, 20:59 IST
| 
जयपुर, 30 मई (हि.स.)। पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती समारोह के अवसर पर 31 मई को आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश