गंगा दशहरा पर इनरव्हील क्लब ने वृद्धाश्रम में की सेवा

धौलपुर, 6 जून (हि.स.)। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने सेवा, स्नेह और सामाजिक दायित्व का परिचय देते हुए स्थानीय वृद्धाश्रम में बुज़ुर्गों के साथ समय बिताया और उनके लिए विशेष रूप से भोजन व जलपान की व्यवस्था की। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के सभी निवासियों को सम्पूर्ण एवं संतुलित लंच परोसा गया। जिसमें पौष्टिकता का विशेष ध्यान रखा गया। साथ ही फल, मिठाई, सत्तू, ब्रेड, टोस्ट, बिस्किट, जूस एवं अन्य हल्के और सुपाच्य खाद्य पदार्थ वितरित किए गए। क्लब की सदस्यों ने न केवल यह सामग्री दी, बल्कि बुज़ुर्गों के साथ आत्मीय संवाद करते हुए उनका हालचाल जाना और स्नेहपूर्वक समय बिताया। यह अपनापन पाकर बुज़ुर्गों के चेहरों पर जो मुस्कान आई, वह इस आयोजन का सबसे बड़ा प्रमाण बनी। क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती मधु गर्ग ने कहा कि गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर हमारी यही भावना थी कि हम बुज़ुर्गों के जीवन में थोड़ा सा स्नेह और आत्मीयता जोड़ सकें। सेवा का भाव ही इनरव्हील क्लब की आत्मा है, और इसी मार्ग पर चलते हुए हम निरंतर समाज के प्रति अपना योगदान देने का प्रयास करते हैं। इस मौके पर क्लब की सचिव इंद्रा जिंदल, सीसी रेणु भार्गव, आईएसओ रजनी मंगल, कोषाध्यक्ष वंदना गर्ग, सदस्य ममता गर्ग, नूतन गोयल, बबली जैन, आरती गर्ग एवं कविता गर्ग आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप