वर्ष 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र : मीणा

धौलपुर, 6 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय धौलपुर में शुक्रवार को संकल्प से सिद्धि तक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यकाल में हुए जन कल्याण के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने कहा कि बीते 11 सालों में केंद्र की मोदी सरकार ने जनकल्याण के जो भी संकल्प लिए उनकी पूर्णता कर उन्हें सिद्धि तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश अब विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है और आने वाले सालों में भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। मीणा ने कहा कि बीते सालों में रक्षा, उडयन, खाद्यान्न तथा कोरोना के दौरान टीकाकरण सहित चिकित्सा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर बना है। केंद्र सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बल पर आने वाले समय में भी भारत अन्य क्षेत्रों में सफलता का परचम लहराएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में राजस्थान समेत पूरे देश में जनकल्याण के नए आयाम स्थापित हुए हैं। इससे आमजन को राहत मिली है। संकल्प से सिद्धि अभियान के दौरान 9 जून से 21 जून तक प्रदेश के साथ-साथ धौलपुर जिले में अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान सरकारी योजनाओं के लाभ आम जनता तक पहुंचाया जाएगा। कार्यशाला में संभाग प्रभारी हेमराज मीणा,सह प्रभारी सोमकांत शर्मा,जिला संगठन सह प्रभारी लोकेश चतुर्वेदी, कार्यक्रम संयोजक राजवीर राजावत,करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रही इंदु देवी जाटव,धौलपुर विधानसभा प्रत्याशी डॉ. शिवचरण कुशवाहा,जिला मंत्री हरेन्द्र राव एवं मीडिया प्रभारी राजू गुर्जर सहित अन्य पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप