इंडिया स्टोन मार्ट 2026 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन
जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। प्राकृतिक पत्थर उद्योग से जुड़ी देश की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन पांच फरवरी से आठ फरवरी तक जयपुर में किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर शनिवार को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आयोजन से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों,वेंडर्स एवं कार्यकारी टीमों द्वारा की जा रही तैयारियों की प्रगति की समीक्षा करना तथा कार्यक्रम के दौरान जिम्मेदारियों के प्रभावी निर्वहन के लिए बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में लघु उद्योग भारती की टीम ने सक्रिय सहभागिता निभाई। लघु उद्योग भारती इंडिया स्टोन मार्ट 2026 के दौरान विभिन्न व्यवस्थाओं के संचालन, समन्वय एवं प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। बैठक के दौरान आयोजन से जुड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, वेंडर मैनेजमेंट, स्थल पर व्यवस्थाएं, आगंतुक सुविधाएं, प्रोटोकॉल व्यवस्था, सुरक्षा एवं विभिन्न एजेंसियों के बीच आपसी तालमेल जैसे अहम विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने आयोजन के दौरान कार्यों के सुचारू संचालन, वेंडर्स की जवाबदेही, समयबद्ध क्रियान्वयन तथा गुणवत्ता मानकों के सख्त पालन पर विशेष जोर दिया।
बैठक के दौरान यह भी रेखांकित किया गया कि इंडिया स्टोन मार्ट 2026 भारत के प्राकृतिक पत्थर उद्योग को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का एक बड़ा अवसर है। ऐसे में आयोजन की प्रत्येक व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुरूप तैयार किया जाना आवश्यक है। सभी संबंधित टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित समय सीमा का पालन करें, गुणवत्ता से किसी भी स्तर पर समझौता न करें तथा आपसी समन्वय को और अधिक सुदृढ़ बनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

