home page

पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, कार में मिले शव

 | 
पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, कार में मिले शव


कराैली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मासलपुर थाना क्षेत्र में मासलपुर-जगनेर सड़क मार्ग पर भोजपुर से करीब एक किमी दूर पुलिया के समीप बुधवार काे एक कार में एक महिला व एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी फैल गई। सूचना पर मासलपुर थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए करौली जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पोस्टमार्टम कर दोनों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।

थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि मृतक युवक चालक की सीट पर एवं महिला कार की पिछली सीट पर मृत अवस्था में मिले। पुलिस के अनुसार रात में अज्ञात लाेग महिला व युवक को कार में गोली मारकर हत्या कर फरार हो गए। मृतक व मृतका की पहचान उत्तर प्रदेश के किरावली थानांतर्गत सांथा निवासी विकास राजपूत (28) एवं दीक्षा राजपूत (24) के रूप में हुई है। मृतक पति-पत्नी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। वारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरक्त पुलिस अधीक्षक गुमानाराम, पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने साइबर सैल व एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाकर छानबीन शुरू कर दी है।

थानाधिकारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। इधर, सूचना पर मृतकों के परिजन मासलपुर पहुंचे। परिजनों के अनुसार मंगलवार को पति-पत्नी किरावली के मंदिर दर्शन करने जाने की कह कर घर से निकले थे। विकास व दीक्षा की नाै माह पहले ही शादी हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित