सहकारिता मंत्री के न्यायालय में दाे से 29 जून तक सुनवाई रहेगी स्थगित
May 27, 2025, 18:54 IST
| 
जयपुर, 27 मई (हि.स.)। सहकारिता मंत्री के न्यायालय में राजस्थान सहकारी सोसायटी अधिनियम-2001 की धारा 104 एवं 107 के तहत दर्ज अपील व निगरानी के प्रकरणों की सुनवाई 2 जून से 29 जून, 2025 तक स्थगित रहेगी।
इस संबंध में सहकारिता विभाग के सहायक शासन सचिव जी. एस. चतुर्वेदी द्वारा एक आदेश जारी किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप