गुरु गोविंद सिंह का 359वां प्रकाश पर्व 27 को
जोधपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। सरवंश दानी, अमृत के दाते, हेमकुंड निवासी दशम पातशाह गुरु गोविंद सिंह महाराज का 359वां प्रकाश पर्व 27 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं उसके बाद अन्य गुरुद्वारों में मनाया जाएगा।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार दर्शन सिंह लौटे एवं सचिव सरदार कुलदीप सिंह सलूजा ने बताया कि प्रकाश पर्व को समर्पित आज पहली प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से कैंप गुरुद्वारा एयर फोर्स तक आयोजित की गई, यह प्रभात फेरियां प्रतिदिन सुबह 4.30 बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से आरंभ होकर विभिन्न धर्म प्रेमियों एवं गुरु घरों में जाएगी जिसकी समाप्ति 25 दिसंबर को होगी।
सिख समाज के प्रवक्ता एवं गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहब के प्रधान सरदार जितेंद्र सिंह बत्रा ने बताया कि प्रकाश पर्व को समर्पित श्री अखंड पाठ साहब 25 दिसंबर को सुबह दस बजे गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आरंभ होंगे जिसकी समाप्ति 27 दिसंबर को सुबह दस बजे होगी। इसके बाद मुख्य दीवान का आयोजन गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में सवेरे और शाम को किया जाएगा। इसी कड़ी में 26 दिसंबर को रात 8.30 बजे से रात दस बजे तक रविंद्र सिंह दिल्ली वाले हरजस गायन द्वारा संगतों को निहाल करेंगे।
गुरु गोविंद सिंह महाराज का प्रकाश पर्व 28 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहब, सिंधी कॉलोनी तथा 4 जनवरी को कैंप गुरुद्वारा एयरफोर्स में मनाया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

