home page

बांग्लादेश मे शांति के लिए होगा रविवार को गुप्त वृन्दावन धाम में हरिनाम संकीर्तन, निकलेगी विरोध यात्रा

 | 
बांग्लादेश मे शांति के लिए होगा रविवार को गुप्त वृन्दावन धाम में हरिनाम संकीर्तन, निकलेगी विरोध यात्रा


जयपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। सनातन धर्म का उद्देश्य पूरे विश्व में मानवता, प्रेम, सद्भाव और शान्ति का प्रसार करना है| अभी हाल ही बांग्लादेश में सनातन धर्म के अनुयायियों के साथ दुर्व्यवहार हुआ है और धर्म का प्रचार करने की स्वतन्त्रता पर रोक लगाईं गई है।बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा और न्याय के समर्थन के लिए रविवार को जयपुर के जगतपुरा स्थित गुप्त वृन्दावन धाम में हरिनाम संकीर्तन का महायोजन होगा और साथ ही धर्म के अनुयायियों के साथ हुए अत्याचार के विरोध में यात्रा निकाली जाएगी ।

रविवार सुबह 9 बजे हरिनाम संकीर्तन और विरोध यात्रा गुप्त वृन्दावन धाम के मुख्य द्वार से अक्षय पात्र जंक्शन, कृष्ण बलराम मार्ग, हरे कृष्ण मार्ग से होते हुए वापस मंदिर परिसर में प्रवेश करेगी। यह प्रदर्शन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा और न्याय के लिए गुप्त वृन्दावन धाम के समर्थन, सद्भाव और प्रार्थना का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश