गोविंद देवजी देंगे नशा मुक्ति का संदेश

जयपुर, 30 मई (हि.स.)। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में एक जून को गोविंद देवजी मंदिर में महंत अंजन कुमार गोस्वामी सहित छोटी काशी के विभिन्न मंदिरों के संतों-महंतों के सान्निध्य में पंच कुंडीय व्यसन मुक्ति महायज्ञ और व्यसन मुक्त जयपुर संकल्प समारोह का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा होंगे। शुक्रवार को उन्होंने आयोजन के पोस्टर का विमोचन करते हुए नशा मुक्ति के लिए किए जा रहे इस आयोजन की सराहना की।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में संचालित आंदोलन के अंतर्गत होने वाले आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई। गायत्री परिवार राजस्थान जोन के प्रभारी ओमप्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में सनातन बोर्ड संघर्ष समिति, राजस्थान प्रदेश नशाबंदी समिति, इंडियन अस्थमा केयर सोसायटी, मानव सेवा ट्रस्ट, राजस्थान जन मंच, श्री अरविंद सोसायटी सहित अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। गायत्री परिवार के सभी प्रज्ञा केन्द्रों के परिजन
आयोजन की व्यवस्था संभालेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह आठ बजे ठाकुर श्री राधा गोविंद देवजी, वेदमाता गायत्री और गुरु सत्ता के पूजन के साथ होगी। इसके बाद पंच कुंडीय व्यसन मुक्ति महायज्ञ होगा। गायत्री शक्तिपीठ ब्रह्मपुरी की टोली यज्ञ संपन्न कराएंगी। यज्ञ की पूर्णाहुति में सभी को नशा कर रहे लोगों का नशा छुड़ाने का संकल्प करवाया जाएगा। मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों को भी लोगों का नशा छुड़ाने का संकल्प कराया जाएगा। गोविंद देवजी मंदिर परिसर में नशा मुक्ति प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सभी तरह के नशों से निजात दिलाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक और काउंसलर उपलब्ध रहेंगे। जरुरतमंदों को निशुल्क दवाएं दीं जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश