home page

राज्यपाल करेंगे वर्ल्ड नो टोबैको डे कार्यक्रम का शुभारंभ

 | 
राज्यपाल करेंगे वर्ल्ड नो टोबैको डे कार्यक्रम का शुभारंभ


जयपुर, 30 मई (हि.स.)। भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में शनिवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में तंबाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाना तथा तंबाकू मुक्त जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर तंबाकू जनित बीमारियों, विशेषकर कैंसर के संबंध में जानकारी साझा करेंगे और तंबाकू छोड़ने के उपायों पर चर्चा करेंगे। कार्यक्रम में हॉस्पिटल द्वारा निर्मित जनजागरूकता फिल्म का विशेष लोकार्पण भी किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश