पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाए सरकारी कामकाज की रफ्तार पर सवाल

जयपुर, 9 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रमोशन के बावजूद आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की नई पोस्टिंग में देरी पर सवाल खड़े किए हैं
उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि राजस्थान में लगभग हर सरकारी विभाग का हाल खराब चल रहा है। जनवरी, 2025 में प्रमोशन पा चुके तमाम आईएएस, आईपीएस अधिकारी भी अपनी नई पोस्टिंग के छह महीने से इंतजार में हैं।तहसीलदार में प्रमोशन के बावजूद 250 तहसीलदार मजबूरी में अपने कनिष्ठ पद पर ही आसीन हैं।
उन्होंने लिखा, इसका असर सरकार एवं प्रशासन के काम पर पड़ रहा है एवं जनता को भयंकर परेशानी हो रही है। ऐसे रुटीन प्रक्रिया के कार्यों में ही जब 6-6 महीने का समय लग रहा है तो बड़े निर्णय ये सरकार कैसे ले सकेगी?
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित