स्वर्णकार समाज का नि:शुल्क सामूहिक एवं तुलसी विवाह 23 जनवरी को
उदयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। क्षत्रिय मैढ़ स्वर्णकार समाज संस्था, उदयपुर संभाग की ओर से 23 जनवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर स्वर्णकार समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह एवं तुलसी विवाह समारोह होगा। बेदला स्थित वाटिका में होने वाले इस सामाजिक एवं संस्कारपूर्ण आयोजन में 21 जोड़ों का पंजीकरण किया गया है।
संभाग महासचिव विष्णु शंकर वेवार एवं संस्थापक सदस्या सीमा मलेंडिया ने बताया कि विवाह पूर्व कार्यक्रमों के तहत सोमवार को समाज की तीन सौ से अधिक महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए माताजी पूजन किया। समाज मंदिर जगदीश मार्ग से महिलाएं एवं सैकड़ों समाजजन गाजे-बाजे के साथ गुलाब बाग स्थित शीतला माताजी मंदिर पहुंचे, जहां विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके पश्चात समाज कार्यालय पर हल्दी की रस्म का आयोजन किया गया।
संभाग कोषाध्यक्ष गिरधारी लाल जांगलवा ने बताया कि समिति की ओर से प्रत्येक जोड़े को उपहार स्वरूप डबल बेड पलंग, अलमारी, कूलर, कुर्सी-टेबल, मेट्रेस-बिस्तर, वर-वधू के वस्त्र एवं सूट, मिक्सर, सिलाई मशीन, छत पंखा, स्टील के बर्तन सहित अन्य घरेलू उपयोग की सामग्री प्रदान की जाएगी। उपहार सामग्री की कुल कीमत लगभग सवा लाख रुपये प्रति जोड़ा रहेगी, जिसमें समिति के साथ-साथ समाजजनों द्वारा व्यक्तिगत रूप से भी सहयोग किया जा रहा है।
उदयपुर महासचिव किशन सोनी ने बताया कि पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम चंद बैरवा, सांसद चित्तौड़गढ़ सी.पी. जोशी, केबिनेट मंत्री गौतम दक, उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत, विधायक ताराचंद जैन एवं फूल सिंह मीणा सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, स्वर्णकार समाज के आईएएस एवं आईपीएस अधिकारी तथा भामाशाह अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
----
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

