सिद्धपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी चार ट्रेनें

जोधपुर, 27 मई (हि.स.)। पश्चिम रेलवे के सिद्धपुर स्टेशन पर दोहरीकरण के तहत तकनीकी कार्य प्रगति पर होने के कारण चार ट्रेनों का ठहराव रद्द किया जा रहा है।
जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन 19224 जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस जो 29 मई तक जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, ट्रेन 14821,जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस जो 30 मई तक जोधपुर से चलेगी, ट्रेन 22916 हिसार-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक जो आज रवाना हुई तथा ट्रेन 16507 जोधपुर-बेंगलुरु एक्सप्रेस जो 29 मई को जोधपुर से रवाना होगी वह सिद्धपुर स्टेशन पर ठहराव नही करेगी।
वहीं उत्तर रेलवे के सनेहवाल-अमृतसर रेलखंड के झंडियाला रेलवे स्टेशन पर लिए गए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के स्थगित होने के कारण पूर्व में अधिसूचित ट्रेनों 19225/19226 भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस जो 5 से 22 जून तक परिवर्तित मार्ग से चलाई जानी थी, अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी। ट्रेनों को रिस्टोर किया जाता है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश