home page

देशनोक स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

 | 
देशनोक स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा


बीकानेर, 5 जून (हि.स.)। करणी माता के श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर चार जोड़ी ट्रेनों के अस्थायी ठहराव की घोषणा की है। यह ठहराव प्रायोगिक आधार पर आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। जिन ट्रेनों को देशनोक स्टेशन पर अस्थायी रूप से ठहराव दिया गया है, उनमें पहली गाड़ी संख्या 22463 दिल्ली सराय रोहिल्ला–बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट है, जो 13 जून 2025 से दिल्ली सराय रोहिल्ला से रवाना होकर देशनोक स्टेशन पर सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर पहुंचेगी और 6 बजकर 58 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इसी सेवा की वापसी गाड़ी संख्या 22464, जो 10 जून से बीकानेर से रवाना होगी, देशनोक में शाम 6 बजकर 34 मिनट पर पहुंचेगी और 6 बजकर 36 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

दूसरी गाड़ी संख्या 22737 सिकंदराबाद–हिसार सुपरफास्ट है, जो 10 जून से देशनोक में सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर पहुंचेगी और 11 बजकर 44 मिनट पर रवाना होगी। वहीं वापसी गाड़ी संख्या 22738 हिसार–सिकंदराबाद सेवा 3 जून से देशनोक में शाम 7 बजकर 52 मिनट पर पहुंचेगी और 7 बजकर 54 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

तीसरी सेवा गाड़ी संख्या 19223 साबरमती–जम्मूतवी एक्सप्रेस है, जो 9 जून से देशनोक में रात 10 बजकर 34 मिनट पर पहुंचेगी और 10 बजकर 36 मिनट पर प्रस्थान करेगी। इसके विपरीत दिशा की गाड़ी संख्या 19224 जम्मूतवी–साबरमती एक्सप्रेस उसी दिन देशनोक में रात 1 बजे पहुंचेगी और 1 बजकर 2 मिनट पर रवाना होगी।

चौथी और अंतिम गाड़ी संख्या 19225 भगत की कोठी–जम्मूतवी एक्सप्रेस है, जो 9 जून से देशनोक में सुबह 10 बजकर 52 मिनट पर पहुंचेगी और 10 बजकर 54 मिनट पर रवाना होगी। जबकि वापसी सेवा गाड़ी संख्या 19226 जम्मूतवी–भगत की कोठी एक्सप्रेस 8 जून से देशनोक में शाम 4 बजकर 6 मिनट पर पहुंचेगी और 4 बजकर 8 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव