तीनों भाई -बहन श्रीकृष्ण,बलराम व सुभद्रा घुमने जाएंगे मौसी के घर

जयपुर, 9 जून (हि.स.)। सरबोजनीन वेलफेयर एसोसिएशन एवं वेंकटेश मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में इस बार भी पांचवी श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाएंगा। यह रथयात्रा उड़ीसा की तर्ज पर आयोजित की जाएगी। इस रथ यात्रा में तीनों भाई -बहन श्री कृष्ण,बलराम और सुभद्रा एक रथ पर सवार होकर 9 दिनों के लिए अपनी मौसी के घर घूमने जाएंगे। 9 दिन मौसी के यहां रहने के बाद वापस अपने स्थान पर पहुंचेंगे।
27 जून को होगा रथ यात्रा का आयोजन
रथ यात्रा 27 जून को शाम 6 बजे श्री वेंकटेश मंदिर जेएलएन मार्ग से प्रारंभ होकर गिरधर मार्ग से विभिन्न मार्गों पर होती हुई मालवीय नगर सेक्टर 7-8 स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी।मौसी के घर पहुंचने के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। मौसी के घर पर विश्राम करने के बाद शनिवार 5 जुलाई को सायं 6 बजे रथ यात्रा कीर्तन करते हुए मौसी के घर से वापस गिरधर मार्ग,जेएलएन मार्ग स्थित वेंकटेश मंदिर अपने घर लौटेगी। अपने घर लौटने के बाद रथयात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और प्रसाद वितरण होगा।
मौसी के घर पहुंचने के बाद श्री कृष्ण,बलराम और सुभद्रा के लिए श्रद्धालु अपने-अपने घरों से अलग -अलग तरह के व्यंजन बना कर भगवान को अर्पित करेंगे । जिसके पश्चात सभी व्यंजनों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। रथ यात्रा के दौरान भजन मंडली नृत्य करते हुए इस आयोजन में शामिल होंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश