home page

गहलोत का भाजपा पर निशाना – गौभक्त होने का दिखावा, असल में असंवेदनशील सरकार

 | 
गहलोत का भाजपा पर निशाना – गौभक्त होने का दिखावा, असल में असंवेदनशील सरकार


जयपुर, 10 जून (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशुपालकों से जुड़ी योजनाओं को लेकर राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में लंपी वायरस से मरी गायों के बदले पशुपालकों को 40,000 रुपये प्रति गाय की आर्थिक सहायता दी गई थी। साथ ही भविष्य के लिए कामधेनु पशु बीमा योजना भी शुरू की गई थी।

गहलोत ने कहा कि भाजपा सरकार ने कांग्रेस की उस योजना को बंद कर मंगला पशु बीमा योजना लागू की, लेकिन इसकी शर्तें इतनी जटिल थीं कि पशुपालकों की इसमें रुचि नहीं रही। उन्होंने आरोप लगाया कि आज भी कई जिलों में पंजीकरण के बावजूद मरे हुए गायों और अन्य पशुओं के लिए किसी भी पशुपालक को बीमा योजना का लाभ नहीं मिला है।

गहलोत ने भाजपा को दिखावटी गौभक्त बताते हुए लिखा कि असल में भाजपा सरकार किसानों और पशुपालकों के प्रति असंवेदनशील है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सिर्फ नाम के लिए गौभक्त बनती है, लेकिन व्यवहार में उसका रवैया अलग होता है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार से मांग की कि पशुपालकों को वास्तविक लाभ देने वाली योजनाओं को फिर से लागू किया जाए और मंगला योजना की समीक्षा कर लाभार्थियों को जल्द से जल्द मुआवजा दिया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित