home page

ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2759 पदों के लिए मेरिट सूची घोषित

 | 
ड्राइवर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 2759 पदों के लिए मेरिट सूची घोषित


जयपुर, 17 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्राइवर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 2759 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि ड्राइवर भर्ती परीक्षा में शामिल उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट पर नाम और रोल नंबर के माध्यम से आसानी से अपना परिणाम जांच सकते हैं। उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित रखी गई है।

गौरतलब है कि ड्राइवर भर्ती परीक्षा का आयोजन 23 नवंबर 2025 को किया गया था। इस परीक्षा के लिए कुल एक लाख 48 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से करीब 60 प्रतिशत उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए।

लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए चयनित किया गया है। बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज के अनुसार लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को अब दस्तावेज सत्यापन सहित चयन की आगामी प्रक्रियाओं के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज सही पाए जाने पर मेरिट के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची संबंधित विभाग को भेजी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित