डॉ.पवन सिंघल बने जॉन्स हॉपकिन्स के मेंटर, युवाओं को देंगे तंबाकू नियंत्रण की शिक्षा

 | 
डॉ.पवन सिंघल बने जॉन्स हॉपकिन्स के मेंटर, युवाओं को देंगे तंबाकू नियंत्रण की शिक्षा


जयपुर, 2 अक्टूबर (हि.स.)। जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ वाशिंगटन ने सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ पवन सिंघल को मेंटर बनाया है। डा.सिंघल अब भारत सहित अन्य देशों के तंबाकू पर शोध व शिक्षा ग्रहण करने वाले चुनिंदा युवाओं को शिक्षा ग्रहण कराएंगे।

सवाई मानसिंह अस्पताल के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंघल ने बताया कि जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ वाशिंगटन की और से वैश्विक स्तर पर तंबाकू नियंत्रण के कार्यक्रम चलाये जाते है। जिसके तहत दुनियाभर के युवाओं, तंबाकू नियंत्रण पर सरकारी व गैर सरकारी संगठनों के जो प्रतिनिधि काम करते है उनके लिए कई तरह के पाठ्यक्रम चलाए जाते है। जिसके लिए मेंटर को चुना जाता है जो कि इन्हे तंबाकू नियंत्रण की दिशा में शिक्षा प्रदान करते है।

उन्होने बताया कि जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ की और से भारत से चुने गए प्रतिनिधियों को 1 अक्टूबर से 20 दिसंबर तक राजस्थान में तंबाकू नियंत्रण के तकनीकी पहलुओं पर शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।

गौरतलब है कि डॉ.पवन सिंघल पिछले 16 वर्षों से तंबाकू नियंत्रण की दिशा में कई स्तर पर काम कर रहें है। वर्ष 2009 में यूआईसीसी, शीरीन गजधर फैलोशिप जो कि टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई की और से प्रदान की जाती है,के दौरान प्रोफेसर पंकज चतुर्वेदी की प्रेरणा से तंबाकू नियंत्रण की दिशा में काम करने का अवसर मिला तभी से काम जारी है। वहीं प्रदेश के पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ युवाओं को भी तंबाकू नियंत्रण की समय —समय पर तकनीकी कार्यक्रम के जरिए जानकारी प्रदान करते है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश