home page

जयपुर द्वितीय को तंबाकू निषेध अभियान में राज्य स्तरीय सम्मान

 | 
जयपुर द्वितीय को तंबाकू निषेध अभियान में राज्य स्तरीय सम्मान


जयपुर, 1 जून (हि.स.)। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जयपुर द्वितीय जिले को तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित हुआ।

जिले ने 60 दिवसीय टोबैको फ्री यूथ कैंपेन 2.0 के तहत तंबाकू नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत सीजर (जब्ती) कार्रवाई में प्रथम स्थान तथा चालान कार्रवाई में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए अतिरिक्त निदेशक डॉ. अजय चौधरी और डॉ. नरोत्तम शर्मा ने जिला टीम को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सम्मान ग्रहण करने वालों में सीएमएचओ जयपुर द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल, डिप्टी सीएमएचओ (हेल्थ) डॉ. सुरेन्द्र कुमार गोयल और डीपीओ (एनटीसीपी) डॉ. योगेश पूनिया शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश