home page

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची जोधपुर : बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना

 | 
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची जोधपुर : बालाजी मंदिर में की पूजा अर्चना


जोधपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी शनिवार को जोधपुर पहुंची। जोधपुर एयरपोर्ट पर उनका भाजपा पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

डिप्टी सीएम अपने काफिले के साथ फलोदी के पास ढेलाना में सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने रवाना हुई। उनके साथ शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ भी थे। रास्ते में चौपासनी रोड स्थित जूना खेड़ापति हनुमान मंदिर में उनका काफिला अचानक रुक गया। गाड़ी से उतरकर वे मंदिर पहुंचीं और हनुमान मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। उन्होंने जूना खेड़ापति मंदिर में शनि महाराज का तेलाभिषेक किया तथा हनुमानजी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। दोनों जनप्रतिनिधियों ने मंदिर में आयोजित श्रृंगार आरती में भी सहभागी बनकर भक्तिमय वातावरण का हिस्सा बने।

मंदिर ट्रस्ट की ओर से उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और विधायक बाबूसिहं राठौड का इलाइची की माला पहनाकर ससम्मान स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व न्यासी कमलेश पुरोहित भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश