home page

खेजड़ी बचाने और गोचर बचाने की मांग पर मुख्यमंत्री संवेदशील : बिहारी लाल

 | 
खेजड़ी बचाने और गोचर बचाने की मांग पर मुख्यमंत्री संवेदशील : बिहारी लाल


बीकानेर, 18 जनवरी (हि.स.)। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी लाल बिश्नोई ने रविवार काे कहा कि गोचर और खेजड़ी जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संवेदनशील है। उन्हाेंने दृढ़ता से गोचर संरक्षण की बात की और किसी भी कीमत पर गायों की गोचर का दूसरा उपयोग नहीं होगा ना उसकी किस्म बदली जाएगी। इस बात का समस्त गो प्रेमियों, संत समाज और सर्व समाज को विश्वास दिलाया साथ ही खेजड़ी कटाई जैसे महत्वपूर्ण विषय पर समस्त पर्यावरण प्रेमियों और संत समाज को आश्वस्त किया कि सरकार इस पर भारी जुर्माने सहित कई कठोर प्रावधानों वाला कानून बनाने जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी संभाग मुख्यालय में आज भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया, शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में तथा जिले के पांच विधायकाें विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ विश्वनाथ मेघवाल, विधायक अंशुमान सिंह भाटी, विधायक ताराचंद सारस्वत, विधायक जेठानंद व्यास की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस में बिश्नाेई ने यह बात कही।

उन्हाेंने कहा कि अन्य प्रदेशों के इस तरह के कानूनी प्रावधानों का प्रदेश के विधि विभाग में विधि विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण चल रहा है यह पूर्ण होते ही सरकार कैबिनेट में इसकी मंजूरी लेते हुए सदन में विधेयक लाकर कानून बनाएगी। बिश्नोई ने कहा गोचर और खेजड़ी को लेकर पर्यावरण प्रेमियों, साधु संतों, गो प्रेमियों, बीकानेर की जनता में एक असमंजस फैला है ताे वे स्पष्ट कर देते हैं कि पर्यावरण प्रेमियों की खेजड़ी बचाने और गो प्रेमियों की गोचर बचाने की मांग पर मुख्यमंत्री संवेदशील है दोनों को बचाने के लिए भाजपा सरकार प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री स्वयं ब्रज भूमि से आते है वो स्वयं गाय और गोचर के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जल्दी इस पर कठोर कानून बनेगा और हमारी धरोहर पहले जैसे है आगे भी वैसे रहेगी। कुछ माह पूर्व राजस्थान कैबिनेट ने जन विश्वास अध्यादेश को मंजूरी दी जिसमें 11 कानूनों में कुछ संशोधन किए गए है जिसमें एक वन अधिनियम 1927 की धारा 26(1) में भी संशोधन किया गया था। जिसमें खेजड़ी और हरे वृक्षों को लेकर कठोर कानून बनाने वाले विषय से कोई लेना देना नहीं था। इस बात को विधि मंत्री ने स्पष्ट भी किया परन्तु कुछ लोग इस विषय पर भ्रम फैलाने का काम कर रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव