home page

दीपा सिंह को मिली पीएचडी उपाधि

 | 
दीपा सिंह को मिली पीएचडी उपाधि


जयपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। आईआईएस यूनिवर्सिटी, जयपुर से दीपा सिंह ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग से अपना शोध कार्य पूर्ण किया। उनका शोध विषय “एडॉप्शन ऑफ न्यू मीडिया इन प्रोग्रेसिव फार्मिंग विद स्पेशल रेफरेंस टू रूरल जयपुर” रहा, जो कृषि संचार और डिजिटल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के संदर्भ में अत्यंत प्रासंगिक है। उन्होंने यह शोध कार्य पर्यवेक्षक डॉ. शिप्रा माथुर एवं सह- पर्यवेक्षक डॉ. शैलजा के. जुनेजा के मार्गदर्शन पूरा किया है। अपने शोध के दौरान दीपा सिंह ने ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगतिशील किसानों द्वारा न्यू मीडिया के उपयोग, सूचना प्रसार, कृषि नवाचारों के संचार तथा डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की भूमिका का गहन अध्ययन एवं विश्लेषण किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश