पर्यावरण संरक्षण के लिए करें पृथ्वी का श्रृंगार - डॉ. अरुण

धौलपुर, 5 जून (हि.स.)। रोटरी क्लब धौलपुर सिटी द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजन में आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि बढ़ते तापमान को पौधारोपण के माध्यम से कम किया जा सकता है। पर्यावरण संतुलन को स्थापित करने में पौधा रोपण आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के माध्यम से पृथ्वी का श्रृंगार किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम दो पौधे लगाकर पेड़ बनने तक अपने बच्चों की तरह उनकी सही प्रकार से देखभाल करनी चाहिए। रोटरी क्लब के अध्यक्ष गौरव गर्ग ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के लिए पौधारोपण सबसे अहम है। इसलिए इस वर्ष क्लब प्रतिवर्ष की भांति पौधारोपण पर विशेष ध्यान देगी और आने वाले दिनों में नियमित पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। रोटेरियन अतुल कुमार भार्गव ने कहा कि हमारा यह नैतिक दायित्व होना चाहिए कि हम न सिर्फ पौधा रोपण करें, बल्कि उसकी सही प्रकार से देखभाल भी करें। इस अवसर पर रोटेरियन डॉ. निखिल अग्रवाल, डॉ. अनिल बंसल, अमन भार्गव, रजत मित्तल, बलवीर सिंह तोमर, सतीश शर्मा एवं रंजीत दिवाकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप