home page

जब सेना तैयार थी तो सीजफायर क्यों किया गया- डोटासरा

 | 
जब सेना तैयार थी तो सीजफायर क्यों किया गया- डोटासरा


जयपुर, 27 मई (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासर ने भारतीय जनता पार्टी पर सेना के शौर्य के पीछे छिपकर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री सेना को खुली छूट देने की बात करते हैं, दूसरी ओर अमेरिका के कहने पर सीजफायर कर देते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब सेना तैयार थी तो सीजफायर क्यों किया गया? डोटासरा मंगलवार काे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हाेने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री भावुक भाषण और जुमलेबाजी कर रहे हैं, लेकिन जब एक्शन का समय आता है तो पीछे हट जाते हैं। उन्होंने आतंकवादी हमले में मारे गए जवानों के लिए सरकार से मुआवजा और सहायता पैकेज की मांग की तथा इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की अपील की। डोटासरा ने कहा कि पंडित नेहरू ने देश को आधुनिक भारत की राह पर अग्रसर किया। उन्होंने आईआईटी, एम्स जैसे संस्थान बनाए, बड़े-बड़े बांध और उद्योगों की स्थापना की और पंचायती राज व्यवस्था लागू की, जिससे गांवों का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि नेहरू की नीतियों ने भारत को मजबूत लोकतंत्र बनाने की नींव रखी।

डोटासरा ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पंडित नेहरू की छवि धूमिल करने का प्रयास करती है, जबकि देश और दुनिया जानती है कि आज के भारत की बुनियाद उन्हीं ने रखी थी।

डोटासरा ने राजस्थान की भाजपा सरकार को 'निकम्मी और निष्क्रिय' बताया। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है, भर्ती परीक्षाएं अधर में लटकी हैं, बेरोजगार युवाओं को गुमराह किया जा रहा है और कोई ठोस निर्णय नहीं किया जा रहा।

एएसआई भर्ती मामले में सरकार अदालत में अलग और सार्वजनिक रूप से अलग बयान दे रही है। सरकार स्पष्ट नहीं कर रही कि भर्ती रद्द होगी या नहीं, और यदि नहीं होगी तो चयनित युवाओं को नियुक्ति कब मिलेगी।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार में बैठे लोग दिल्ली हाईकमान के आदेश के बिना कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद कभी दिल्ली दौरे पर, कभी पूजा-पाठ में व्यस्त रहते हैं, लेकिन जनता के मुद्दों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।

डोटासरा ने कहा कि राज्य में बिजली और पानी की भारी किल्लत है। ब्यूरोक्रेसी हावी है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा है और जनता को कोई राहत नहीं मिल रही। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का काम सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान करना और सत्ता बचाने तक सीमित रह गया है।

भाजपा ने हर साल एक लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन पुरानी भर्तियों का भी हाल बेहाल है। नई भर्तियां नहीं निकल रहीं और सरकार की पूरी व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित