मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मॉर्निंग वॉक में दिया फिट राजस्थान का संदेश
| Dec 6, 2025, 11:00 IST
जयपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार सुबह जवाहर सर्किल पार्क में मॉर्निंग वॉक कर लोगों को फिट इंडिया–फिट राजस्थान का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने पार्क में टहल रहे लोगों से संवाद करते हुए स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने की अपील की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने जवाहर सर्किल स्थित मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इसके बाद उन्होंने आमजन के साथ जूस पीते हुए अनौपचारिक चर्चा भी की।
मॉर्निंग वॉक कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

