home page

बड़ा हादसा होने से टला: फिर जयपुर-अजमेर हाईवे पर सीएनजी गैस लीक से मची अफरा तफरी

 | 
बड़ा हादसा होने से टला: फिर जयपुर-अजमेर हाईवे पर सीएनजी गैस लीक से मची अफरा तफरी


जयपुर, 6 जून (हि.स.)। जयपुर-अजमेर हाईवे पर गुरुवार मध्यरात्रि एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जहां भांकरोटा थाना इलाके में टोरेंट कंपनी के करियर ट्रक के मेन पाइप के टूटने से सीएनजी गैस लीक हो गई। सीएनजी गैस लीक होने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार ट्रक से सीएनजी गैस का रिसाव दस मिनट तक होता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक को रुकवाया। वहीं समय रहते हाईवे से करियर ट्रक को बाईपास पर सुनसान जगह ले जाया गया। जहां सीएनजी गैस रिसाव रोकने के बाद पुलिस और प्रशासन ने राहत की सांस ली।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौतम लाल ने बताया कि हादसा गुरुवार की मध्य रात्रि 1:15 बजे जयपुर-अजमेर हाईवे पर भांकरोटा में ओल्ड कार शोरूम के सामने हुआ था। जहां सीएनजी गैस के सिलेंडरों से भरा एक ट्रक भांकरोटा की ओर जा रहा था। इसी दौरान कार शोरूम के सामने से जाते समय सिलेंडर का वॉल लीक हो गया। इससे सीएनजी गैस का रिसाव होने लगा। गैस रिसाव का पता चलने पर चालक ने तुरंत ट्रक को रोड किनारे रोक कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। इधर पुलिस को सूचना देने के साथ ही हाईवे पर मौजूद अन्य ट्रक चालको की मदद से दोनों ओर का ट्रैफिक रोका गया। पुलिस सहित मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने पर ट्रक में कई सारे सीएनजी गैस सिलेंडर भरे हुए मिले। ट्रक ले जाते समय रास्ते में मेन पाइप टूटने से सीएनजी गैस लीकेज के चलते रिसाव हो रहा था। जहां चालक ने सूझबूझ के चलते कपड़े से गैस के लीकेज को कम करने का प्रयास किया। पुलिस व फायर बिग्रेड कर्मियों ने हाईवे से करियर ट्रक को बाईपास स्थित सुनसान जगह ले गए। वहां लीकेज पाइप लाइन को मशक्कत कर गैस रिसाव को रोका। इसके बाद पुलिस-प्रशासन सहित मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली गई। रिसाव से निकली सीएनजी गैस के हवा में आसनी से घुल जाने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश