home page

डंपर चालक को जेसीबी से उल्टा लटका कर पीटने वाले तेजपाल सिंह के आवास पर चला बुलडोजर

 | 
डंपर चालक को जेसीबी से उल्टा लटका कर पीटने वाले तेजपाल सिंह के आवास पर चला बुलडोजर


डंपर चालक को जेसीबी से उल्टा लटका कर पीटने वाले तेजपाल सिंह के आवास पर चला बुलडोजर


डंपर चालक को जेसीबी से उल्टा लटका कर पीटने वाले तेजपाल सिंह के आवास पर चला बुलडोजर


तेजपाल सिंह ने फार्म हाउस पर बिना अनुमति, अवैध कब्जा कर के निर्माण किया था

अजमेर, 26 मई(हि.स)। अजमेर संभाग के ब्यावर जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव में डंपर चालक को जेसीबी से उल्टा लटका कर पीटने वाले आरोपित तेजपाल सिंह के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। घटना के बाद जहां तेजपाल को गिरफ्तार कर उसकी परेड निकाली गई, वहीं अब उसके फार्म हाउस पर बने अवैध कमरों को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया है।

पुलिस उप अधीक्षक सत्येंद्र सिंह नेगी के अनुसार प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर के गुडिय़ा गांव के फार्म हाउस पर बने अवैध निर्माण को जेसीबी से धराशायी कर दिया। यह कार्रवाई 26 मई को सुबह की गई। तेजपाल सिंह पर युवक याकूब काठात को जेसीबी पर उल्टा लटका कर बुरी तरह पीटने का आरोप है। हिस्ट्रीशीटर के मकान पर युवक याकूब काठात की पिटाई के मामले को भी प्रशासन और पुलिस ने गंभीरता से लिया और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए तेजपाल सिंह के मकान के पर भी बुलडोजर चलाया। इससे पहले 25 मई को तेजपाल सिंह को गिरफ्तार किया और बाजार में जुलूस निकाला गया। ब्यावर के लोगों ने देखा कि जो तेजपाल याकूब काठात को बेरहमी से पीट रहा था, उसी तेजपाल सिंह को सड़क पर चलने में कठिनाई हो रही थी। प्रशासन और पुलिस ने यह संदेश दिया है कि यदि कोई दबंग व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेगा तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि डीजल चोरी के शक में तेजपाल सिंह ने युवक याकूब की बेरहमी से पिटाई की थी। 7 अप्रैल की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर 24 मई को वायरल हुआ। वीडियो के वायरल होने के बाद ही घटना की जानकारी का पता चला। जिस अमानवीयता के साथ याकूब को पीटा गया उसका वीडियो राष्ट्रीय न्यूज चैनलों पर प्रसारण हुआ। सरकार पर जो दबाव बना उसी का नतीजा रहा कि ब्यावर प्रशासन को हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह का जुलूस निकालना पड़ा और अगले दिन मकान पर बुलडोजर भी चलाया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष