home page

सत्तर हजार कराेड़ के राजकोषीय घाटे का बजट

 | 
सत्तर हजार कराेड़ के राजकोषीय घाटे का बजट


जयपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में वर्ष 2024-25 का सत्तर हजार नौ करोड़ सैंतालीस लाख रुपये के राजकाेषीय घाटे का बजट पेश किया।

भजनलाल सरकार का पहला फुल बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने परिवर्तित बजट अनुमानों का संक्षिप्त विवरण देते हुए बताया कि अनुमानाें के अनुसार वर्ष 2024-25

के बजट में दो लाख चौसठ हजार चार सौ इकसठ करोड़ उन्तीस लाख रुपये की राजस्व प्राप्तियां तथा दो लाख नब्बे हजार दो सौ उन्नीस करोड़ चालीस लाख रुपये का राजस्व व्यय के साथ पच्चीस हजार सात सौ अठावन करोड़ ग्यारह लाख रुपये का राजस्व घाटा दर्शाया गया है। बजट अनुमानों के अनुसार पूंजी खाते में प्राप्तियां दो लाख इकत्तीस हजार एक सौ अड़तालीस करोड़ पांच लाख रुपये तथा पूंजी खाते में व्यय दो लाख पांच हजार दौ सौ सैंतालीस करोड़ सत्तर लाख रुपये व राजकोषीय घाटा सत्तर हजार नौ करोड़ सैंतालीस लाख रुपये दर्शाया गया है।

आय-व्यय के आंकड़े पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024-25 में राजस्व घाटा सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) का 1.45 प्रतिशत एवं राजकोषीय घाटा 3.93 प्रतिशत रहने का अनुमान है। उन्हाेंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि भाजपा सरकार के द्वारा अल्प अवधि में ही कुशल वित्तीय प्रबन्धन के साथ ही राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के फलस्वरूप गत सरकार के कार्यकाल में दिसम्बर, 2023 तक जीएसडीपी की वृद्धि दर जो कि 11.58 प्रतिशत थी वह मार्च, 2024 में बढ़कर 12.56 प्रतिशत हो गई है। इसी प्रकार सदन में लेखानुदान प्रस्तुत करते समय वर्ष 2024-25 के लिए अनुमानित जीएसडीपी भी सत्रह लाख एक हजार आठ सौ तियालीस करोड़ रुपये से बढ़कर सत्रह लाख इक्यासी हजार अठहत्तर करोड़ रुपये होना अपेक्षित है।

वित्त मंत्री ने कहा कि फिस्कल कंसाेलिडेशन पाथ हमारी प्राथमिकता है। इसी कारण वर्ष 2024-25 में राज्य का कुल ऋण एवं अन्य दायित्व जीएसडीपी का 35.97 प्रतिशत रहना अनुमानित है, जो कि एफआरबीएम द्वारा निर्धारित सीमा 38.20 प्रतिशत से कम होने के साथ ही यह गत वर्ष के 37.34 प्रतिशत से भी कम है।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप माथुर / आकाश कुमार राय