home page

हाईकोर्ट सहित होटल को बम से उड़ाने की धमकी

 | 
हाईकोर्ट सहित होटल को बम से उड़ाने की धमकी


जयपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी जयपुर में गुंरुवार का दिन प्रशासन के लिए बड़ी ही चुनौती पूर्ण रहा। एक ही दिन में दो अलग-अलग जगहों पर अज्ञात बदमाशों ने हाईकोर्ट बिल्ड़िंग और एक होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी। लेकिन बार -बार मिल रहीं बम धमाकों की धमकी की खबर आज हाईकोर्ट में बेअसर नजर आई। हाईकोर्ट परिसर में बम की धमकी के बाद भी वकीलों का चुनावी उत्साह खत्म नहीं हुआ।

इसके अलावा अज्ञात बदमाशों ने सांगानेर सदर इलाके में स्थित कॉन्टिनेंटल होटल में ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता की मदद से होटल परिसर में दो घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिलने पर पुलिस और होटल प्रशासन ने राहत की सांस ली।

थानाधिकारी अनिल जैमिनी ने बताया कि सांगानेर सदर थाना इलाके में स्थित कॉन्टिनेंटल होटल की ऑफिशियल मेल पर होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सूचना पर एटीएस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस सहित अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत होटल परिसर को खाली करवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया। करीब 2 घंटे चले सर्च के बाद कुछ नहीं निकलने पर धमकी के फेक निकलने पर राहत की सांस ली।

हाईकोर्ट परिसर को लगातार चौथे दिन बम से उड़ाने की धमकी

राजस्थान हाईकोर्ट की ऑफिशियल मेल पर गुरुवार को राजस्‍थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनावी माहौल के बीच लगातार चौथे दिन बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की सूचना मिलने पर हाईकोर्ट में चल रहीं सुनवाई स्थगित करनी पड़ी लेकिन बम की सूचना का वकीलों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। बम की सूचना मिलने के बाद भी राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न हुए। बार एसोसिएशन के चुनावों को देखते ही पुलिस प्रशासन की पूर्व में ही बड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी।

डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज के अनुसार बम की धमकियों को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा जाब्ता (लगभग 100 पुलिसकर्मी, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी) तैनात किया गया। साथ ही 22 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरों से पूरे परिसर की गतिविधियों पर नजर रखी गई। हर व्यक्ति को मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया।

हाईकोर्ट चौकी प्रभारी सुमेर सिंह ने बताया कि राजस्थान हाईकोर्ट परिसर में बार चुनावों को लेकर वकीलों को जमावड़ा अल सुबह से 6 बजे से ही दिखाई देने लगा। इसी बीच 8 बजे से बार चुनाव की वोटिंग शुरु हुई। लेकिन अचानक से रजिस्ट्रार सीपीसी को 11 बजे हाईकोर्ट परिसर में बम की सूचना मिलते ही हाईकोर्ट परिसर को खाली करवाया गया और प्रशासन ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कोर्ट में चल रहीं तारीख-पेशी की कार्रवाही को रोकना पड़ा और कोर्ट स्थगित करनी पड़ी।

सुबह 11 बजे बम की सूचना मिलने के बाद कुछ समय के लिए पुलिस, एटीएस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, सिविल डिफेंस सहित अन्य सिक्योरिटी एजेंसियां की भाग दौड़ नजर आई। लेकिन चुनावी माहौल में वकीलों के चेहरे पर बम की धमकी का खौफ नजर नहीं आया। बम की धमकी मिलने के बाद भी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान जारी रहा। दरअसल, लगातार मिल रही बम की धमकियों के चलते चुनाव समिति ने पहले ही पुलिस के अतिरिक्त जाब्ते की मांग की थी। इसके बाद गुरुवार सुबह ही वोटिंग से पहले मतदान केन्द्र और इसके आसपास के क्षेत्र को एतिहातन सर्च कर लिया गया था। बम की धमकी मिलने के बाद भी वोटिंग को नहीं रोका गया। जिसके चलते हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के लिए मतदान प्रक्रिया शाम 5 बजे तक चली। इस साल अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवार सहित कुल 66 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सतीश चंद्र सभागार में 70 बूथ बनाए गए थे।

वकीलों का कहना है कि वे इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं और लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इन धमकियों के पीछे कोई वास्तविक खतरे की आशंका है या यह महज चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की शरारत है। मतगणना (शुक्रवार) सुबह 10 बजे शुरू होगी, जिसके लिए मतगणना कक्ष की गतिविधियों पर भी 3 एलईडी स्क्रीनों से नजर रखी जाएगी।

अब तक छह बार मिल चुकी है धमकी

कुल छह बार राजस्थान हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। मेल के जरिए हाईकोर्ट को धमकी दी गई। पहली बार 31 अक्टूबर, फिर 5 दिसंबर, 8, 9 और 10 और 11 दिसम्बर को मेल के जरिए धमकी दी गई। हालांकि धमकी भरे ईमेल किस स्रोत से आ रहे हैं। इस बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। लेकिन सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश