चुनाव नहीं लड़ना चाहता, पांच साल तक पार्टी को मजबूत करूंगा : राठाैड़

 | 
चुनाव नहीं लड़ना चाहता, पांच साल तक पार्टी को मजबूत करूंगा : राठाैड़


सीकर, 4 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मैं चुनाव में पराजित हो चुका हूं। मुझे आगे कोई चुनाव नहीं लड़ना, पार्टी के आदेशों की पालन करूंगा। उन्होंने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा और लालसोट विधायक रामबिलास मीणा के ट्रांसफर विवाद पर कहा कि पार्टी में किसी भी तरह का मनभेद और मतभेद नहीं है। तबादले होना या नहीं होना सामान्य प्रक्रिया है। चूंकि अब पाबंदी लगी हुई है और निश्चित अंतराल के बाद सारी बातें हो जाएगी।

राठौड़ बुधवार को सीकर के सांवली रोड स्थित भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुआत करने पहुंचे थे। उपचुनाव में झुंझुनूं सीट से टिकट मिलने की चर्चाओं पर राठौड़ ने कहा कि राजनीति में चर्चाओं का दौर जारी है और चर्चाओं का दौर जारी रहना भी चाहिए। परंतु यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है। भाजपा में कार्यकर्ता का पद सबसे बड़ा पद है जिस पर हम सब विराजित हैं। इसलिए पांच साल तक संगठन के आदेश पर गली-कूचों में जाकर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करना ही लक्ष्य है। पेपर लीक मामले पर बोलते हुए राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि इससे बड़ी क्या बात हो सकती है कि मामले में आरपीएससी के कई सदस्य सामने आ चुके हैं। गठजोड़ तंत्र कहीं से कहीं तक फैले हुए हैं, धीरे-धीरे कईयों के चेहरे से नकाब उतार रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा। राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज सवा सौ से ज्यादा लोग जेलों में है, कांग्रेस सरकार में नौकरियों की लूट, पेपर की लूट और नौजवानों के अरमानों से लूट पिछली सरकार में हुई थी। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार पार्टी हमें कई मामलों में सीख दे रही है। उनको खुद को अपनी गिरेबान में झांककर देखना चाहिए जहां सिर्फ कालिख कालिख और कालिख ही नजर आ रही है।

राठौड़ ने कहा कि एक निश्चित अंतराल के बाद पार्टी अपना सदस्यता अभियान चलाती है। पिछली बार जब पार्टी सदस्यता अभियान चला था तो 18 करोड़ लोग पंचनिष्ठा के आधार पर पार्टी के सदस्य बने थे। इस बार दाे सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक जो सदस्यता अभियान संकल्प पर्व के रूप में पार्टी के कार्यकर्ता मना रहे हैं। इसके तहत देशभर में 10 करोड़ सदस्य बनाने का, राजस्थान में एक करोड़ 30 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य, सीकर जिले में 2080 बूथ पर चार लाख 15 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य और हर विधानसभा में 51 हजार सदस्य बने। इसके लिए आज सीकर जिले के अंदर सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित