home page

भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा के साथ पुत्र एवं पुत्री ने की मारपीट

 | 
भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा के साथ पुत्र एवं पुत्री ने की मारपीट


भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा के साथ पुत्र एवं पुत्री ने की मारपीट


धौलपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के प्रमुख राजनीतिक घराने में मां और बेटी के बीच मारपीट का विवाद अब पुलिस थाने पहुंच गया है। इस संबंध में भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा तथा उनके पुत्र दुष्यंत एवं पुत्री मालविका की ओर से कोतवाली में परस्पर विरोधी मामले दर्ज कराए गए हैं। इन मामलों में एक दूसरे पर मारपीट तथा मानसिक प्रताडना देने तथा घर से निकालने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मंगलवार को घटित इस घटनाक्रम के संबंध में पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीते विधानसभा चुनाव में राजाखेडा से भाजपा प्रत्याशी रहीं भाजपा नेत्री नीरजा शर्मा ने अपनी पुत्री मालविका मुदगल तथा पुत्र दुष्यंत पर मारपीट तथा मानसिक प्रताडना के आरोप लगाए हैं। पुलिस को दी रिपोर्ट में नीरजा शर्मा ने बताया है कि बेटा-बेटी ने घर में पटक-पटककर पीटा तथा लात-घूंसे मारे। यही नहीं बेटा और बेटी उनपर घर खाली करवाने का दबाव भी बना रहे हैं। उधर, बेटी मालविका ने भी अपनी मां नीरजा शर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में आरोप है कि उनकी मौसी वारिजा शर्मा ने मालविका के साथ गाली-गलौज की तथा वीडियो रिकार्ड करने पर मां नीरजा शर्मा ने फोन तोड़ने का प्रयास किया। इसके बाद मां नीरजा शर्मा और मौसी वारिजा शर्मा ने इनके साथ मारपीट भी की।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में हुए राजस्थान विधानसभा चुनाव में नीरजा शर्मा ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में नीरजा शर्मा करीब 15 हजार वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित बोहरा से चुनाव हार गईं थी। नीरजा शर्मा के पति अशोक शर्मा का करीब 3 साल पूर्व निधन हो गया था। वर्ष 2018 में अशोक शर्मा ने भी भाजपा की टिकट पर राजाखेडा से चुनाव लड़ा था तथा उनको भी हार का मुंह देखना पड़ा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप