बाइक अनियंत्रित होकर मोड़ पर दीवार से टकराईः हादसे में एक युवक की मौत
जयपुर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। सोडाला थाना इलाके में स्थित एलिवेटेड रोड भारत जोड़ो सेतु पर बुधवार-गुरुवार की मध्यरात्रि एक बाइक अनियंत्रित होकर मोड़ पर दीवार से टकरा गई। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) में भर्ती कराया गया। जहां इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस ने गुरुवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच पड़ताल सड़क दुर्घटना थाना (दक्षिण) पुलिस कर रही है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में संतोष झा (22) निवासी सुंदर विहार स्वेज फार्म महेश नगर की मौत हो गई। घायल दोस्त मंजेश का सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि बुधवार-गुरूवार की मध्यरात्रि दोनों दोस्त बाइक से एलिवेटेड रोड भारत जोड़ो सेतु पर जा रहे थे। इसी दौरान मोड़ पर अनियंत्रित होकर बाइक दीवार से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों दोस्तों को गंभीर हालत में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान संतोष झा की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक को थाना परिसर में खड़ा करवाया और गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम करवाकर संतोष का शव परिजनों को सौंप दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश