बीकानेर के पर्यटन को मिल सकेगी एक नई उड़ान, एडवेंचर पार्क की मांग तेज

 | 
बीकानेर के पर्यटन को मिल सकेगी एक नई उड़ान, एडवेंचर पार्क की मांग तेज


बीकानेर, 6 सितंबर (हि.स.)। बीकानेर के पर्यटन को एक नई उड़ान मिल सकती है। इसे लेकर बीकानेर के पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी और नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास से मुलाकात की। उन्होंने बहुप्रतीक्षित एडवेंचर पार्क और एडवेंचर प्रशिक्षण केंद्र की मांग को दोहराया।

एनएएफ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. सुषमा बिस्सा, फाउंडेशन के सचिव आर. के. शर्मा और पायोनियर नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एडवेंचर पार्क का प्रस्ताव और वहां की संभावित गतिविधियों का विवरण विधायक को सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि राजस्थान सरकार के फाइनेंस टैक्स डिवीजन के प्रावधानों के तहत एम्यूजमेंट पार्क जैसी गतिविधियों के लिए जगह उपलब्ध कराई जा सकती है, जिसका उपयोग एडवेंचर पार्क के रूप में किया जा सकता है। इस पार्क के बनने से बीकानेर में एडवेंचर गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और इसे पर्यटन का एक महत्वपूर्ण केंद्र भी बनाया जा सकेगा। विधायक व्यास ने इस प्रस्ताव पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया, जिससे बीकानेर के साहसी युवाओं को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव